
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): थाना बाबूगढ़ पुलिस ने थाना क्षेत्र में हुई दो चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया,जिनके कब्जे/निशानदेही से चोरी किया गया कटर, बैल्डिंग मशीन व नलकूप के स्टार्टर की पत्ती आदि बरामद की है।आरोपी गांव हबिसपुर विगास के अरूण व विक्की है।गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर हैं जिनके विरुद्ध थाना बाबूगढ़ व हापुड़ देहात में चोरी के करीब आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।