
पालतू कुत्ता खेतों में घुसने पर दो सगे भाइयों को पीटा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव भडंगपुर में खेत में कुत्ता घुसने से गुस्साए कुछ लोगों ने दो सगे भाइयों को बेरहमी से पीटा और पीट-पीट कर घायल कर दिया। पीड़ित पक्ष में थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
गांव भडंगपुर के नितेश ने बताया कि बुधवार को वह अपने भाई राहुल के साथ खेतों से पशुओं के लिए चारा लेने के लिए जा रहा था। उसका पालतू कुत्ता भी उनके पीछे-पीछे खेत पर पहुंच गया जिस समय वह चारा काट रहे थे उस दौरान पालतू कुत्ता पड़ोसी किसान के खेत में घुस गया जिसके बाद तीन युवकों ने दोनों भाइयों को रोककर जमकर पीटा।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
