
दो सगे भाइयों पर पांच लोगों ने किया हमला
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र में फर्नीचर की दुकान चलाने वाले दो भाइयों पर पांच लोगों ने रुपए के लेनदेन के विवाद में हमला कर दिया। हमले में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों के भाई साकिब ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नावेद और सलीम के भाई साकेत ने बताया कि उसके दोनों भाइयों की दुकान पिलखुवा चौराहे के पास है। गुरुवार की शाम एक युवक सामान लेने आया। इसके बाद रुपयों को लेकर विवाद हो गया जिसमे आरोपियों ने हमला कर दिया। नकदी भी लूट ली। इसके बाद दोनों घायल हो गए।
स्टोर 99 मिनिमॉल मोदीनगर रोड हापुड़ से खरीदें सामान: 8191820867
