
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की तुलाराम की धर्मशाला में उन्नति एग्जीबिशन कम सेल का सकुशल आयोजन किया गया। 14 व 15 जुलाई को आयोजित इस एग्जीबिशन में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया जहां जमकर कारोबार भी हुआ। इस दौरान शॉपिंग लवर्स ने लेटेस्ट ट्रेंडी आइटम्स की जमकर खरीदारी की। एग्जीबिशन में 20 से अधिक स्टाल लगाए गए। स्टॉल लगाने वालों ने बताया कि उन्हें काफी अच्छा कारोबार इस एग्जीबिशन के माध्यम से मिला है।
एग्जीबिशन में अच्छा खासा फुटफॉल रहा… जहां से लोगों ने विश्वसनीय दुकानदारों से सामान हेवी डिस्काउंट के साथ खरीदा। यहां फ्री नेम आर्ट व मेकअप डेमोस, फ्री डेंटल चैकअप का आयोजन भी किया गया जिसमे बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। एग्जीबिशन की संचालिका संजल शर्मा ने बताया कि यहां से लोगों ने राखी, साड़ी, हैंडबैग, सलिंग बैग, नेकलेस और भी काफी कुछ खरीदा। भविष्य में वह इस तरह की एग्जीबिशन का आयोजन करते रहेंगे।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
