
लायंस क्लब की प्रथम बोर्ड बैठक में वर्ष 2025-2026 की नवीन कार्यकारिणी को कार्यभार का हस्तांतरण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): लायंस क्लब के सभी सम्मानित बोर्ड सदस्यों के समक्ष वर्ष 2024-25 की पुरानी कार्यकारिणी के द्वारा वर्ष 2025-26 की गठित नवीन कार्यकारिणी को कार्यभार हस्तांतरित किया गया। पुरानी कार्यकारिणी (वर्ष 2024-25) के अध्यक्ष लायन अखिलेश गर्ग, सचिव लायन विजय कृषक एवं कोषाध्यक्ष लायन सौरभ अग्रवाल ने अपने कार्यकाल का हिसाब-किताब बोर्ड के समक्ष रखा। तदुपरांत उन्होंने नवीन कार्यकारिणी (वर्ष 2025-26) के अध्यक्ष लायन अशोक चौकड़यात, सचिव लायन प्रणव आर्य (CA) एवं कोषाध्यक्ष लायन अनुज जैन को फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया एवं उन्हें कार्यभार सौंपते हुए अपनी शुभकामनाएँ देकर आने वाले वर्ष के लिए प्रेरित किया।
यह अवसर क्लब के लिए एक नए उत्साह, नवीन संकल्पों एवं सेवा भाव को और अधिक सशक्त करने का प्रतीक है। कार्यकारिणी के नव-निर्वाचित अध्यक्ष लायन अशोक चौकड़यात ने सभी बोर्ड सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “आप सभी ने हम पर जो विश्वास जताया है, वह हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है। हम क्लब की गरिमा, सौहार्द और सेवा परंपरा को और ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास करेंगे।” तत्पश्चात उन्होंने आगामी वर्ष के बजट, योजनाओं, सेवा प्रकल्पों एवं क्लब की गतिविधियों की रूपरेखा पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने दिनांक 27 जुलाई 2025 को क्लब के तीज महोत्सव को हर्षोल्लास से मनाने की जानकारी दी एवं क्लब के सभी सदस्यों से परिवार सहित इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने का निवेदन किया।
इस अवसर पर लायन्स क्लब के बोर्ड के सम्मानित सदस्य लायन विजय गोयल, लायन विजय अग्रवाल, लायन प्रमोद गर्ग, लायन आनंद प्रकाश आर्य, लायन अशोक गुप्ता, लायन राजेन्द्र अग्रवाल, लायन प्रदीप गुप्ता, लायन अतुल गुप्ता, लायन नीलकमल कोहली, लायन संजय कृपाल, लायन सुबोध आर्य, लायन अनिल टीटू, लायन संजीव गोयल, लायन राकेश वर्मा, लायन अनिल अग्रवाल, लायन डॉ0 डी0 के0 वशिष्ठ, लायन डॉ0 दुष्यंत बंसल, लायन अतुल गोयल, लायन सचिन सिंहल एस0एम0, लायन सुभाष अग्रवाल, लायन आदित्य गोयल, लायन अजय कुमार मित्तल, लायन चक्रवर्ती गर्ग, लायन नरेश शर्मा, लायन राजीव कुमार सिंघल आदि की पावन उपस्थिति रही एवं इन्होंने नवीन कार्यकारिणी को अपनी शुभकामनाएँ एवं आशीर्वाद दिया।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग के लिए अब रविवार को भी डॉक्टर शिशिर गुप्ता से लें परामर्श: 8979824365
