
हापुड़ नगर पालिका कर वृद्धि के प्रस्ताव से व्यापारियों में गुस्सा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल हापुड़ के अध्यक्ष ललित अग्रवाल व महामंत्री संजय अग्रवाल ने नागरिकों से आहान किया है कि वे 9 जुलाई-2025 को सुबह 11 बजे नगर पालिका परिषद हापुड़ पहुंच कर परिषद द्वारा प्रस्तावित जलकर, गृहकर व सीवर टैक्स में अप्रत्याशित वृद्धि का विरोध करें।
बता दें कि परिषद को बोर्ड बैठक 9 जुलाई-2025 की सुबह 11 बजे बुलाई गई है, जिसमें कर वृद्धि के प्रस्ताव भी शामिल है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित अग्रवाल ने कहा है कि परिषद और व्यापारियों के मध्य कर वृद्धि को लेकर 5 पैसे वृद्धि की सहमति बनी थी, परिषद उस सहमति से मुकर रहा है और भारी कर वृद्धि करने पर तुला है।
कर वृद्धि के प्रकरण में नगरपालिका परिषद हापुड़ के अधिकारियों ने चतुराई से उत्तर प्रदेश सरकार के शासनादेश 28 जून 2024 की विभिन्न कर वृद्धि धाराओं को स्पष्ट नही किया तथा 5 पैसा वृद्धि के साथ अन्य कर वृद्धियों को लागू कर दिया परन्तु इस शासनादेश के अनुसार जो कर कम होना था वह कम नही किया।
जैसे शासनादेश में हाउस टैक्स 6%के स्थान पर 10%किया गया, वाटर टैक्स जो पूर्व में 10%लिया जा रहा था उसको शासनादेश के अनुसार 7.50%किया जाना था नही किया, सीवर टैक्स 2%के स्थान पर 2.50%किया गया। इसी प्रकार गैर आवासीय भवनों पर नियम अनुसार 1गुना से 3 गुना तक लिया जाना था परन्तु यह 4 गुना लिया जा रहा है। जिसमे नगरपालिका हापुड़ के अधिकारियों द्वारा दिनांक 05.02.2019 की बोर्ड मीटिंग का हवाला दे कर जो नई नियमावली के अनुसार कर कम होना है नही किया जा रहा जब की 05.02.2019का वह नियम नगर महापालिकाओं के लिए थे जिसको हापुड़ नगर पालिका परिषद में जबरदस्ती लागू कर दिया जो कि हापुड़ के भवन स्वामियों के साथ नाइंसाफी थी।
इसके साथ ही स्वत कर निर्धारण फार्म 2 रूपये के स्थान पर 20 रूपये किया जाना, नाम परिवर्तन के लिए शुल्क 2 गुना से भी अधिक किया जाना है।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
