
तीर्थ पुरोहित गंगा घाट सभा ने तीर्थस्थल की समस्याओं से विधायक को अवगत कराया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): तीर्थ पुरोहित गंगा घाट सभा ने अध्यक्ष देवीप्रसाद गौड़ के नेतृत्व में गढ़मुक्तेश्वर के लोकप्रिय विधायक चौधरी हरेंद्र सिंह तेवतिया से भाजपा के कैंप कार्यालय तेवतिया फार्म हाउस पर मुलाकात कर तीर्थ स्थल की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया जिसमें मुख्य रूप से बृजघाट पर भिखारियों की बढ़ती हुई संख्या को लेकर शिकायती पत्र सौंपकर कहा कि यह भिखारी बृजघाट पर आने वाले श्रद्धालुओं से छीना झपटी कर यात्रियों के कीमती सामान भी चुरा लेते है।
विधायक ने इस गंभीर समस्या को उच्च अधिकारियों के समक्ष रखकर निदान हेतु आश्वाशन दिया। इस अवसर पर महासचिव दीपक गौड़, कोषाध्यक्ष विनोद शर्मा, उपाध्यक्ष अधिवक्ता हरीश नागर, उपाध्यक्ष राहुल (रिंकु) शुक्ला, उपाध्यक्ष केशव शर्मा सहित अन्य गणमान्य पदाधिकारीगण व सदस्य बंधु उपस्थित रहे।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
