
पार्श्वनाथ निर्वाण लाडू बनाकर लाने वाले पुरस्कृत
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): नमोस्तु भवन पर 108 आचार्य नमोस्तु सागर जी महाराज के सानिध्य मे पार्श्वनाथ निर्वाण लाडू बनाकर लाने वालो को पुरस्कृंत किया गया। इस अवसर पर गुरू भक्तो ने श्रद्धांपूर्वक गुरू भक्ति की।मितीशा जैन की प्रस्तुति को बहुत सराहा गया। जैन धर्म के तीर्थकर भगवान पार्श्वनाथ के तप, साधना, जीवन के आलौकिक संस्मरणो को भक्ति के माध्यम से प्रस्तुत किया। आचार्य नमोस्तु सागर जी महाराज ने कहा कि जैन धर्म के तीर्थकरो का तप,संयम, त्याग जैन भक्तो को जीवन जीने की कला सिखाता है। तीर्थकर भगवान पार्श्वनाथ ने सम्मेद शिखर जी पर मोक्ष प्राप्त किया, उनकी पार्श्वनाथ टोक जो सम्मेद शिखर जी पर बनी है लाखो जैन भक्त वहाॅ जाते है। सगीतज्ञ राकेश कुमार ने भक्तिपूर्ण संगीतमय भजन प्रस्तुत किए। इस अवसर पर सुधीर जैन, अनिल जैन,जतिन जैन,मनीष जैन, योगेश जैन गौरव जैन, तरूण जैन, सुशील जैन, सुरेश चन्द जैन, प्रदीप जैन, पंकज जैन,मीनू जैन, विनोद बाला जैन,नीता जैन, मनीषा जैन, प्रगति जैन, गरिमा जैन,रेखा जैन, श्वेता जैन, सुरभि जैन,मंजू जैन सहित अनेक जैन भक्त उपस्थित थे।
गाड़ी में लगवाएं धांसू व दमदार ऑडियो सिस्टम: 7417116804
