
आत्मदाह के लिए पेट्रोल की बोतल लेकर पहुंची महिला को पुलिस ने हिरासत में लिया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली में शुक्रवार की शाम एक महिला पेट्रोल लेकर पहुंची और आत्मदाह की बात करने लगी। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने महिला के हाथ से पेट्रोल की बोतल को छीन लिया और उसे हिरासत में ले लिया।
दरअसल महिला का आरोप है कि उसके परिवार के लोग अवैध रूप से उसकी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। चार दिन पहले लेखपाल को वहां बुलाया गया लेकिन उसने भी आरोपी पक्ष की बात कही। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्ट्या जांच में महिला के आरोप गलत पाए गए हैं। महिला शुक्रवार को पेट्रोल की बोतल लेकर गढ़ कोतवाली पहुंची और आत्मदाह करने की बात कही जिसके बाद पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
