
मोनाड यूनिवर्सिटी पहुंची उच्च शिक्षा विभाग की टीम ने चार घंटे की जांच
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा के अनवरपुर में स्थित मोनाड यूनिवर्सिटी में उच्च शिक्षा विभाग की दो सदस्यीय टीम पहुंची जहां टीम करीब चार घंटे तक रही और उसने जांच की। मोनाड विश्वविद्यालय के उपकुलपति ने बताया कि वह जांच में पूर्ण सहयोग कर रहे हैं।
ज्ञात हो कि यूपी एसटीएफ ने मोनाड विश्वविद्यालय द्वारा फर्जी मार्कशीट और डिग्रियां बेचने के अवैध धंधे का खुलासा किया था। टीम ने कार्रवाई करते हुए यूनिवर्सिटी के मालिक विजेंद्र हुड्डा समेत 11 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था जिसके बाद जिलाधिकारी हापुड़ अभिषेक पांडेय और पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंज्य सिंह ने शासन को यूनिवर्सिटी की मान्यता रद्द करने के लिए पत्र लिखा था जिसके बाद टीम का गठन हुआ और शुक्रवार को शासन के सचिव डॉक्टर दिनेश सिंह व मेरठ क्षेत्रीय शिक्षा अधिकारी मोनिका सिंह शुक्रवार को मोनाड विश्वविद्यालय पहुंचे। टीम ने चार घंटे तक जांच की। अधिकारियों ने उन स्थानों का निरीक्षण किया जहां छात्रों की परीक्षा की कॉपियां रखी जाती हैं। इसी के साथ अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जांचे। एसटीएफ ने अभी तक 11 लोगों को मामले में जेल भेजा है। मामले की गहनता से जांच जारी है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
