
राशन के गेहूँ व चावल के दाम 26 रुपए
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में खुले बाजार में बिकने वाले राशन के गेई व चावल के दाम गिर कर 26 रुपए प्रति किलो पर आ टिके हैं।
उपभोक्ताओं को राशन डिपुओं के. माध्यम से मुफ्त में चावल व गेहूं मिल रहा है, जो उपभोक्ता की जरूरत से ज्यादा होता है। उपभोक्ता राशन के गेहूं व चावल को खुले बाजार में दुकानों पर बेच देता है। इसके अतिरिक्त राशन डीलर घटतौली करके जो गेंहू व चावल बचाते हैं, उसे वह बाजार में बेच देते है।
बता दें कि हापुड़ के पक्काबाग व भगवती गंज में दर्जनों ऐसे ठिकाने है, जो राशन के गेहूं व चावल को खरीद कर मोटा मुनाफा कमा रहे है और इस कारोबार में बेनामी रकम का इस्तेमाल हो रहा है
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग की पीड़ित महिलाएं अब रविवार को भी डॉ. रुचिका गुप्ता से ले सकेंगी परामर्श: 8979824365
