
कांवड़ मार्ग के चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की कड़ी नजर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सावन माह में कांवड़ियों की यात्रा को लेकर जनपद हापुड़ प्रशासन व पुलिस ने उन सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है, जो सुरक्षा की दृष्टि से जरूरी हैं। जिलाधिकारी अभिषेक पांडे व पुलिस अधीक्षक कुवर ज्ञानन्जय सिंह पुलिस बल के साथ कांवड़ यात्रा मार्ग का भ्रमण कर व्यवस्थाओं पर नजर रखे हैं। कावंड़ यात्रा 11 जुलाई से शुरु होगी और उम्मीद है कि इस बार कांवड़ियों की संख्या अधिक हो सकती है।
उत्तराखंड के हरिद्वार व हापुड़ के बृजघाट से गंगाजल लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरिमाना व राजस्थान के लाखों कांवड़िए जनपद हापुड़ से होकर गुजरते है। कावड़ यात्रा मार्ग को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है तथा संदिग्ध स्थानों पर ड्रोन से निगरानी की जाएगी। खाद्य पदार्थों की गुणवत्रा समय-समय पर पररखी जाएगी। कांववड़ मार्ग के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी और पुलिस टुकड़ियों को भ्रमणशील किया जाएगा।
जनपद के शीर्ष अधिकारियों ने कहा है कि खुफिया तंत्र को सक्रिय किया गया है और सोशल मीडिया प्लेट फार्म पर कड़ी निगरानी होगी, साथ ही अफवाहें फैलाने वालों तथा हुड़दंगियों के साथ कोई रियायत नहीं बरती जाएगी। पुलिस ने कहा कि संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को दें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
