
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली में तैनात एक दरोगा साइबर ठगों के चुंगल का शिकार हो गया। मुद्रा लोन लेने के लिए डाउनलोड किए गए एप्प के माध्यम से ठग ने दरोगा को ठग लिया। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाने में तैनात दरोगा श्री कृष्ण ने तहरीर दी है। मामले की जांच जारी है।बताया जा रहा है कि दरोगा को चार लाख रुपए का लोन पास कराने के नाम पर ठग लिया। इसके बाद अलग-अलग बार में कुल 13,200 रुपए अपने खाते में डलवा लिए। कुछ और रुपए फाइल चार्ज के नाम पर मांगे। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने कार्रवाई की मांग की है।