
भक्ति की खुशबू से महक उठी तीर्थ नगरी: डीएम व एसपी ने हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर की पुष्पवर्षा
हापुड़, सीमन/ सूवी/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय तथा पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंज्य सिंह ने शासन के आदेश पर जनपद हापुड़ की तीर्थ नगर गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में सोमवार को शिव भक्तों पर फूलों की बरसात की। शासन द्वारा मिले हेलीकॉप्टर के जरिए जिलाधिकारी तथा एसपी तीर्थ नगरी पहुंचे और कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की। इस दौरान क्षेत्र आस्था की खुशबू से महक उठा। इस अवसर पर कांवड़िए काफी प्रसन्न दिखाई दिए।
कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करने के लिए शासन द्वारा आदेश जारी किया गया। आदेश प्राप्त होने के बाद शासन द्वारा उपलब्ध कराए गए हेलीकॉप्टर के माध्यम से हापुड़ के जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय तथा हापुड़ एसपी कुंवर ज्ञानंज्य सिंह ने श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की।
मान्यता है कि सावन का महीना भगवान शिव को बेहद प्रिय है। ऐसे में श्रद्धालु जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट, हरिद्वार, गौमुख आदि धार्मिक स्थलों पर पहुंच रहे हैं जो जल लेकर शिवालियों की ओर रवाना हो रहे हैं जहां पहुंचकर वह भगवान भोले का जलाभिषेक करेंगे। तीर्थ नगरी भी हापुड़ के साथ-साथ आसपास के जनपद के श्रद्धालु भी पहुंच रहे हैं। भोलों पर हेलीकॉप्टर के माध्यम से सोमवार को पुष्प वर्षा की गई. इस दौरान श्रद्धालु काफी उत्सुक दिखाई दिए जिन्होंने बम भोले के जयकारे लगाए। इस अवसर पर गंगा मैया की जय के उद्घोष से तीर्थ नगरी गूंज उठी।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
