
दीवान इंटर कालेज को नगर पालिका ने भेजा 3.41 करोड़ के बकाए का नोटिस
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ नगर पालिका परिषद के कर विभाग ने दीवान इंटर कॉलेज को 3.41 करोड़ के बकाए का नोटिस भेजा है जिसे देखकर सभी के होश उड़ गए। पालिका ने 23.66 लाख जलकर, 14.19 लाख गृह कर, 4.73 लाख का सीवर कर का नोटिस वार्षिक मूल्यांकन 10% की दर से भेजा है।
मामले में स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर मनोज कुमार ने बताया कि नगरपालिका परिषद हापुड़ ने वर्ष 2013-14 से 2025-26 तक बकाया राशि करीब 3.41 करोड रुपए दर्शाते हुए नोटिस भेजा है। इसमें वार्षिक मूल्यांकन 10% की दर से करीब 22.66 दर्शाया है जबकि अधिनियम 2011 में संशोधित धारा 129 क की उपाधारा ख एवं ग के अनुसार विद्यालय के क्रीड़ा स्कूल व भवन पर कर निर्धारण में छूट दी गई है। इस मामले में उच्च न्यायालय ने भी आदेश जारी किया हुआ है। इसी के साथ उन्होंने बताया कि मेरठ रोड के चौड़ीकरण के दौरान विद्यालय का पानी का कनेक्शन क्षतिग्रस्त हो गया था जिसके बाद 19 जुलाई 2011, 16 मार्च 2019, 19 अक्टूबर 2021, 8 मई 2024 और 8 मई 2025 को बार-बार पत्र लिखकर पानी के कनेक्शन को ठीक कराने की मांग की गई लेकिन कोई कदम नगर पालिका ने नहीं उठाया। वहीं अधिशासी अधिकारी संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि विद्यालय के प्रधानाचार्य की ओर से अभी भी अभी कोई शिकायत नहीं मिली। शिकायत मिलने पर मामले का संज्ञान लेकर निस्तारण कराया जाएगा। इस प्रकार से पालिका किसी को गलत बिल नहीं भेजेगा।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
