
घर में घुसकर हथियार के बल पर महिला के कानों के कुंडल ले गए बदमाश
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव उपेड़ा में दिनदहाड़े दो बदमाशों ने घर में घुसकर हथियार के बल पर महिला के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान आरोपियों ने महिला को थप्पड़ भी मारा जिससे वह बेहोशों का गिर गई। होश में आने पर देखा कि बाइक सवार बदमाश भाग चुके थे जिसके बाद उसने ग्रामीणों को मौके पर बुलाया। सूचना पर बाबूगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई।
मामला बुधवार का है जब सुरेंद्र कुमार पुत्र धन सिंह के पुत्र भूषण की पत्नी शिवानी घर पर थी। तभी बाइक सवार दो बदमाश घर पहुंचे जिन्होंने दरवाजा खटखटाया और हाथ में एक कागज दिखाने के बहाने गेट खोलने के लिए कहा। झांसे में आकर महिला ने दरवाजा खोला। इसके बाद मौका देखकर दोनों बदमाश महिला को मकान के भीतर ले आए।
पीड़ित महिला का दावा है कि दोनों बदमाशों के मुंह पर कपड़ा बंधा था। बदमाशों ने हथियार के बल पर उसके कानों के कुंडल, एक अंगूठी, 1,10,000 रुपए की नकदी लूट ली और फरार हो गए। दिन दहाड़े हुई लूट की घटना से लोगों में बेहद नाराजगी है। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोगों एकत्र हुए और पुलिस के मामले से अवगत कराया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई।
गाड़ी में लगवाएं धांसू व दमदार ऑडियो सिस्टम: 7417116804
