
चंडी मन्दिर समिति के मंत्री तथा कोषाध्यक्ष ने आचार्य नमोस्तु सागर जी से आशीर्वाद लिया
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): श्री चंडी मन्दिर समिति के मंत्री मोहित जैन अचार वाले तथा कोषाध्यक्ष सजींव विजय गुप्ता ने दिगम्बर जैन मुनि 108 आचार्य नमोस्तु सागर जी महाराज के पास पहुँच कर उनके चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया। गुरू भक्त सुधीर जैन टपिया तथा प्रदीप जैन कसेरे ने माल्यार्पण कर प्रतीक चिह्न भेट कर उनका सम्मान किया। उन्होनें कहा कि सन्तो का नगर मे आना परम सौभाग्य की बात है इससे नगर मे धर्म भावना बढ़ेगी।
CONTACT FOR CRASH COURSE: 7351945695
