
सभासद ने लिया जैन मुनि का आशीर्वाद
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com):नगर पालिका परिषद हापुड के वार्ड 35 के सभासद अमित शर्मा उर्फ मोनू बजरंग दिगम्बर जैन मुनि आचार्य नमोस्तु सागर जी महाराज के पास पहुंचे और चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। महाराज जी ने उनको तिलक कर माला भेट की। सभासद ने कहा कि सन्तो का नगर मे आना बहुत ही सौभाग्यशाली होता है इससे धर्म और ज्ञान की गंगा प्रवाहित होती है।जैन समाज के अध्यक्ष अनिल जैन तथा पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर समिति के अध्यक्ष सुधीर जैन टपिया ने उन्हे प्रतीक चिह्न भेट किया।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
