
अपहृता को सकुशल बरामद कर एक को पकड़ा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने बुधवार को ऑपरेशन स्माइल के तहत कार्रवाई करते हुए अपहृता को सकुशल बरामद कर एक आरोपी की गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम सुनील पुत्र जगत सिंह निवासी गांव चित्तौड़ा मोईद्दीनपुर थाना बहादुरगढ़ हापुड़ है जिस पर अपहरण का मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने आरोपी को ठंडी सड़क स्थित आश्रम के पास से गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से पुलिस ने अपहृता को सकुशल बरामद कर लिया और उसने आरोपी को जेल भेज दिया है।
जुगल बैकरी से खरीदें बेकरी बिस्कुट, केक, पेस्ट्री, मिल्क ब्रेड, बर्गर, कुलचे आदि: 9897892601
