
व्यापार बंधु की बैठक में गूंजा समस्याओ का मुद्दा
हापुड सीमन (ehapurnews.com): व्यापार बंधु की मासिक बैठक सी डी ओ श्री हिमांशु गौतम की अध्यक्षता में जनपद मुख्यालय पर आयोजित की गई। मीटिंग में हापुड़ शहर में पार्किंग स्थल, मुख्य नालों की सफाई, बिजली बिलों का समय से प्राप्त नही होना, बिजली बिलों में अनियमितता, रोडवेज बसों का हापुड़ में ठहराव, हाउस टैक्स, वाटर टैक्स शासनादेश के अनुसार लगाए जाने, मंडी समिति के वेयरहाउस को पुनः चालू किया जाना आदि पर सार्थक चर्चा की गई।
मीटिंग में अपर जिलाधिकारी श्री संदीप सिंह जी, उपायुक्त राज्य कर श्री लाल चन्द्र जी, उपायुक्त राज्य कर श्री राम भवन जी, उपजिलाधिकारी हापुड़ सदर, ई ओ नगरपालिका, मंडी सचिव, आर एम ओ रोडवेज, अधिशासी अधिकारी विद्युत विभाग, सी ओ ट्रैफिक, अधिशासी अधिकारी पी डेब्यू डी मुकुल नागपाल आदि अधिकारी शामिल रहे।
मीटिंग में संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल हापुड़ के अध्यक्ष ललित अग्रवाल छावनी वाले, महामंत्री संजय अग्रवाल, विजय अग्रवाल, जितेन्द्र गोयल ब्रजघाट, नेत्रपाल सिंह गढ़, संतोष कुमार गोयल पिलखुवा, प्रवीण वर्मा, दीपक बंसल आदि बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।
गाड़ी में लगवाएं धांसू व दमदार ऑडियो सिस्टम: 7417116804
