
घायल पक्षी को उपचार हेतु दिल्ली भेजा
हापुड , सीमन /सुरेश जैन (Ehapurnews.com): रविवार को एक गम्भीर रूप से घायल चील को जैन समाज द्वारा संचालित निशुल्क पक्षी औषधालय लाया गया जिसका उपचार हापुड मे सम्भव नही था। प्राथमिक उपचार के बाद उसे पक्षी औषधालय समिति के कोषाध्यक्ष अर्चित जैन उपचार के लिए जैन समाज द्वारा निशुल्क संचालित दिल्ली के बड़े पक्षी औषधालय को भेज दिया।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
