
तालाब किनारे पड़ी गंदगी कर रही पानी को प्रदूषित
हापुड़, सीमन/ पंकज कश्यप (ehapurnews.com): हापुड़ के पास स्थित ग्राम पंचायत वझीलपुर इन दिनों चर्चाओं में है क्योंकि यहां का तालाब अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। तालाब के पास गंदगी, कूड़ा करकट पड़ा है जो इस तालाब को बीमार और बीमार कर रहा है जिसका असर ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है। इस गांव के प्रधान राजू हैं।
यदि तालाब के पास लगे बोर्ड पर निगाह डाली जाए तो इस पर लिखा है: भूभर्ग जल विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार जल संचयन तथा संरक्षण हेतु विकसित तालाब, इस बोर्ड को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। बोर्ड तो लग गया, ग्राम प्रधान ने अपना नाम भी लिखवा दिया लेकिन यहां पर पड़ा कूड़ा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े करता है जो पानी को प्रदूषित कर रहा है। यहां से निकलने वाले लोगों को बदबू आती है। तालाब के किनारे इस तरह पड़ा कूड़ा कई सवाल उठा रहा है। लोगों ने तालाब की सफाई की मांग की है।
स्टोर 99 मिनिमॉल मोदीनगर रोड हापुड़ से खरीदें सामान: 8191820867
