
- भारतीय किसान यूनियन टिकैत का सिंभावली बिजली दफ्तर पर बेमियादी धरना तीसरे दिन भी जारी रहा
- अवर अभियंता और लाइनमैन को हटाने की मांग कर धरने पर बैठे किसान नही पहुंच रहा कोई अधिकारी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भाकियू ने सोमवार से बिजली दफ्तर का घेराव कर बेमियादी धरना शुरू किया था जहाँ पर बुधवार को तीसरे दिन भी धरना जारी रहा जिसकी अध्यक्षता जिला सरक्षण पीके वर्मा ने की और संचालन जिला महासचिव कैप्टन राजेश चौधरी ने किया।
भाकियू टिकैत की टीम व किसान और मजदूर की समस्याओं के साथ भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर बिजली दफ्तर में जमकर नारेबाजी चल रही। नारेबाजी करते हुए एससी से वार्ता की मांग कर अड़े रहे।
जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने कहा कि विद्युत विभाग अवर अभियंता और भ्रष्ट लाइन मेन को जब तक हटाया नहीं जाएगा तब तक किसानों के द्वारा धरना जारी रहेगा। मेरठ मंडल संगठन मंत्री महिपाल सिंह उर्फ गुजराल, मेरठ मंडल उपाध्यक्ष शब्बू चौधरी, जिला संरक्षक पीके वर्मा, गढ़ तहसील प्रभारी सुदेश पाल, ब्लॉक सचिव नफीस अहमद, समेत का कहना है कि विद्युत विभाग द्वारा गरीब पिछड़े मजदूर व किसानों के साथ भर्ष्टाचार बहुत ही बड़े चरम किया जा रहा है जिसको किसी भी हाल में बर्दाश्त नही किया जाएगा।
अर्जुन सिंह, ब्लॉक सचिव नफीस अहमद, युवा विंग जिला महा सचिव कुलदीप राठी युवा जिला अध्यक्ष ज्ञानेश्वर त्यागी समेत का कहना है कि विद्युत विभाग द्वारा अवर अभियंता और लाइनमैन को अगर नहीं हटाया गया तो भारतीय किसान यूनियन टिकैत बड़े स्तर पर आंदोलन करने की रणनीति बनाएगी।
- महिलाओं ने कहा कि विद्युत विभाग के अफसर धरना दे रहे किसानों से वार्ता नहीं चाहते तो चूड़ियां पहनकर घर पर बैठ जाए।
महिला विंग जिला अध्यक्ष नीलम त्यागी, गीता सिरोही, ओमवती, चांदनी, प्रियंका, तारावती, विमलेश देवी, चिंकी, विशाखा, पूजा देवी, मालती, आंचल सिंह समेत का कहना है कि विधुत विभाग के अफसर शायद किसानों के धरने को हल्का समझ रहे है। टेकचंद नाजिम खां, भगत सिंह, सत्यवीर सिंह, महफूज, दयाराम, पवन कुमार त्यागी, योगेश गौतम, नरेश यादव, रतिराम भाटी व मास्टर ताहिर समेत का कहना है कि सिंभावली शुगर मिल लेवर कर्मचारी संघ भी किसानों के धरने के समर्थन करता है जो उनके साथ हर तरह की लड़ाई में साथ रहेगा।
बेमियादी चल रहे धरने में मौजूद, इमरान अब्बासी, मुनव्वर अली, कुँवर खुशनूद अली, नोशाद अल्वी, राजा खेड़ा, कुलदीप त्यागी, ललित शर्मा, हिमांशु शर्मा, पप्पू प्रधान समेत मौजूद रहे।
कमल डोसा प्लाजा लेकर आए हैं नए अंदाज़ में वहीं पुराना स्वाद: 7017570838
