
जिलाधिकारी ने सुनी पेंशनर्स की समस्याएं
हापुड, सूवि(ehapurnews.com):हापुड के कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में शुक्रवार को जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय की अध्यक्षता में पेंशन दिवस का आयोजन किया गया ,जिसका संचालन वरिष्ठ कोषाधिकारी हापुड द्वारा किया गया जिसमें वरिष्ठ पेंशनर संस्थान जनपद हापुड के जिला अध्यक्ष एवं अन्य विभागों से सेवानिवृत्त हुये पेंशनर तथा विभागों के कार्यालय अध्यक्षों द्वारा प्रतिभाग किया गया सभा की अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी ने समस्त पेंशनरों की समस्या को सुना गया तथा संबधित विभागों के कार्यालय अध्यक्षों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये गये। वरिष्ठ नागरिक पेंशनर सेवा संस्थान हापुड के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी को अपना ज्ञापन सौंपा। पेंशनर दिवस में उपस्थित समस्त पेंशनर्स द्वारा कोषागार स्तर पर कोई भी प्रकरण लंबित न होने तथा त्वरित कार्यवाही के लिए कोषाधिकरी व उनके सहायकों की भूरी-भूरी प्रशसां की गई। बैठक में नरेन्द्र कुमार शर्मा महासचिव पुलिस पैशनर्स कल्याण संस्था ने अपने विचार व्यक्त किये तथा प्रताप सिंह सीडीआई, नरेन्द्र कुमार शर्मा, योगेश वर्मा,डा. दिनेश चंद शर्मा, रामपाल सिंह, सुरेश चंद शर्मा,नन्द किशोर सैनी,कमल किशोर अग्रवाल, अरविंद कुमार शर्मा लेखपाल, कुशल पाल सिंह,मरियम जेम्स,नरेन्द्र सिंह,सत्यपाल सिंह,शिवराज सिंह,वेद प्रकाश, गंगाराम,खेमचंद , जगनंदन वर्मा ,अनिल कुमार गोयल, दुष्यंत कुमार शर्मा, मेजर मुखराम तौमर प्रधानाचार्य, आदि उपस्थित रहे।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
