
नाले में गिरे गोवंश को बाहर निकाला
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की स्वर्ग आश्रम रोड पर निराश्रित पशुओं का जमावड़ा रहता है। यह पशु कूड़े के देर में भोजन तलाशते हैं। भोजन की तलाश में एक गौवंश गुरुवार को हापुड़ की स्वर्गाश्रम रोड पर स्थित नाले में गिर गया जिसके बाद गौ सेवकों ने कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस के सहयोग से उसे बाहर निकाला।
राष्ट्रीय गौ सेवा संघ के जिला अध्यक्ष मोहित चौधरी ने बताया कि हापुड़ की स्वर्ग आश्रम रोड पर एक गाय नाले में गिरकर फंस गई जिसके बाद संगठन के जिलासचिव आकाश बैनीवाल अपनी टीम के साथ मौके कर पहुंचे और सभी के सहयोग से गौवंश को नाले से बाहर निकाला। इस दौरान रितेश गिहार, हर्ष मंगल शिवम् पंडित, पुलिसकर्मी आदि मौजूद रहे।
गाड़ी में लगवाएं धांसू व दमदार ऑडियो सिस्टम: 7417116804
