
कप्तान ने आरओ-एआरओ के परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने हापुड जनपद में रविवार को आयोजित समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2025 को निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से सकुशल सम्पन्न कराये जाने के मद्देनजर थाना हापुड़ नगर व थाना हापुड़ देहात क्षेत्रांतर्गत विभिन्न परीक्षा केंद्रों का रविवार को भ्रमण किया और निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
बता दे कि जनपद हापुड में 16 परीक्षा केंद्र पर रविवार को 7560 अभ्यर्थियो की परीक्षा आरओ-एआरओ के लिए हो रही है।कड़ी चैकिंग के बाद परीक्षार्थियो को प्रवेश दिया गया है।
ये हैं परीक्षा केंद्र
हापुड़। समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी प्रा. परीक्षा के लिए जिले में 16 केंद्र बनाये गए हैं। इनमें एकेपी इंटर कॉलेज, बदेस्ता क्रिश्चियन एकेडमी, चौधरी ताराचंद इंटर कॉलेज, दीवान इंटर कॉलेज, दिल्ली पब्लिक स्कूल, दीवान पब्लिक स्कूल, एलएन पब्लिक स्कूल, मारवाड़ इंटर कॉलेज पिलखुवा, एसएसवी इंटर कॉलेज, सरस्वती बाल मंदिर, सर्वोदय इंटर कॉलेज, श्री चंडी विद्यालय इंटर कॉलेज पिलखुवा, श्री जैन कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज, श्रीमती ब्रह्मादेवी सरस्वती बालिका विद्यालय, विब्योरे इंटरनेशनल स्कूल पिलखुवा और एसएसके इंटर कॉलेज हापुड़ शामिल हैं।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
