
हापुड़ में हुई बारिश से गिरा तापमान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में मंगलवार को हुई बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। बारिश होने से तापमान के साथ-साथ प्रदूषण का स्तर भी गिर गया और हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ। अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री के आसपास बने रहने की उम्मीद है। संभावना है कि आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज कुछ इसी तरह का बना रहेगा।
आपको बता दे कि मंगलवार को सुबह के समय आसमान में बादल छा गए और मौसम ने करवट ली। हालांकि मौसम विभाग पहले ही बारिश को लेकर संभावना जता चुका था। इसके पश्चात करीब 11:15 बजे हापुड़ में बूंदाबांदी ने दस्तक दी और देखते ही देखते यह बूंदाबांदी बारिश में बदल गई। तेज बारिश के बाद हवा की सेहत में भी सुधार हुआ। साथ ही तापमान भी गिर गया जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली।
मोबाइल का लाइव एक्सपीरियंस कर सैमसंग एक्सक्लूसिव स्टोर से खरीदें: 8755132651
