
तबादले के इच्छुक टीचर 27 जुलाई तक करें आवेदन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बेसिक शिक्षा परिषद ने आवश्यकता से अधिक शिक्षक वाले विद्यालयों से आवश्यकता वाले विद्यालयों में स्वेच्छा से जिले के अंदर (अंतःजनपदीय) शिक्षकों के स्थानांतरण का एक अवसर और दिया है। आवश्यकता से अधिक शिक्षक वाले तथा आवश्यकता वाले विद्यालयों की सूची पोर्टल पर बुधवार यानी 23 जुलाई को प्रदर्शित की जाएगी। 23 से 27 जुलाई तक शिक्षक आनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदनों का सत्यापन बीएसए 28 जुलाई को करेंगे। स्थानांतरित शिक्षकों की सूची 30 जुलाई को आनलाइन जारी की जाएगी। इस संबंध में बेसिक शिक्षा परिषद सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने मंगलवार को समय सारिणी जारी कर दी। परिषद सचिव ने बताया है कि शैक्षिक सत्र 2025-26 में आवश्यकता से अधिक कार्यरत शिक्षक स्वेच्छा से अध्यापक की आवश्यकता वाले अधिकतम 25 विद्यालयों का विकल्प भर सकेंगे।
यू-डायस पोर्टल पर उपलब्ध छात्र संख्या के आधार पर अधिक अध्यापक संख्या वाले विद्यालय एवं अध्यापक की आवश्यकता वाले विद्यालय को पोर्टल पर प्रदर्शित किया जाएगा। प्रदर्शित हो रहे विद्यालयों में से कम से कम एक विकल्प 27 जुलाई तक दिया जाना अनिवार्य है। शिक्षक छात्र अनुपात समान रहने की सीमा तक स्थानांतरण किए जाएंगे। इसके पूर्व भी यह प्रक्रिया अपनाई गई थी, जिसमें 20,182 शिक्षकों को स्थानांतरण मिला था। जो शिक्षक पूर्व की प्रक्रिया में आवेदन नहीं कर पाए थे, वह अब आवेदन कर स्थानांतरण का लाभ पा सकेंगे।
Brainwaves International School: Admissions Open 2025-26 (Playgroup – Grade XI)
