
छात्र को डांटने पर शिक्षक पर किया रोड से हमला
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव में रहने वाले युवक ने नाराज होकर शिक्षक पर रोड से हमला कर दिया जिसके बाद शिक्षकों ने कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस से शिकायत की है। दरअसल एक शिक्षक ने छात्र को डाटा जिसके बाद छात्र ने रोड से हमला किया।
गांव सलारपुर में स्वतंत्र भारत इंटर कॉलेज है। इस स्कूल में शिक्षक वीरेंद्र कुमार द्वारा कॉलेज में 12वीं में पढ़ने वाले एक छात्र को दो दिन पहले शरारत करने पर डांट दिया था जिसके बाद छात्र को यह बात सहन नहीं हुई जिसने शिक्षक वीरेंद्र कुमार पर रोड से हमला कर दिया। शिक्षकों ने कार्रवाई की मांग की है।
दीमक, कॉकरोच, मच्छर, खटमल, चींटी से पाएं छुटकारा: 9457980680, 8077979922
