
तीज उत्सव पर छात्राओ ने लोकगीत की प्रस्तुति दी
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड केआर्य कन्या डिग्री कॉलेज में शनिवार को हरियाली तीज का आयोजन बहुत ही धूमधाम से किया गया।यह आयोजन साहित्यिक एवं सांस्कृतिक परिषद व एक्टीटि क्लब प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।आयोजन पर आयोजित मेहंदी व लोकगीत गायन प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्राओं ने भाग लिया।छात्रो ने सावन के लोकगीतों की सुंदर प्रस्तुति दी और मेहंदी प्रतियोगिता मे भाग लिया।प्रतियोगियो को पुरस्कृत किया गया।
गाड़ी में लगवाएं धांसू व दमदार ऑडियो सिस्टम: 7417116804
