
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): शिक्षार्थी फाउंडेशन द्वारा आयोजित कराई गई सामान्य ज्ञान-विज्ञान प्रतियोगिता में हापुड़ क्षेत्र के 31 विद्यालयों से 831 विद्यार्थियों भाग लिया था। पुरस्कार वितरण समारोह में किंग जॉर्ज पब्लिक स्कूल गिरधरपुर – तुमरेल की छात्रा तनीषा शर्मा को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजू तेवतिया व जयदीप बाना ने द्वितीय पुरस्कार एक शील्ड व 21,000 रुपये प्रदान किए। इस कार्यक्रम में किंग जॉर्ज पब्लिक स्कूल गिरधरपुर – तुमरेल के विद्यार्थियों ने सर्वाधिक पुरस्कार प्राप्त कर परचम लहराया। इस कार्यक्रम में शिक्षार्थी फाउंडेशन के अध्यक्ष जावेद सैफी व एडवाइजर मुकेश तेवतिया ने विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी। इस अवसर पर पिलखुवा सभासद प्रदीप तेवतिया, नेहा त्यागी, प्रीती दीक्षित व सभी विद्यालयों के शिक्षक उपस्थित रहे।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025
