
हापुड़ के चार कालेजों के छात्र छात्रवृत्ति लेकर उड़न छू
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): छात्रवृत्ति हड़पने के लिए निजी कॉलेज तरह-तरह के खेल कर रहे हैं। 58 जिलों में 202 निजी कॉलेज ऐसे पाए गए हैं, जहां छात्रवृत्ति लेने के बाद अगले वर्ष 70 से 100% तक विद्यार्थी घट गए। यह मामला दो वर्ष के डाटा सत्यापन में सामने आने के बाद अब जिलों में डीएम की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उदाहरण के तौर पर हापुड़ में डीआर कॉलेज ऑफ एजुकेशन में डीएलएड कोर्स में 24 विद्यार्थी थे और अब यहां छात्र संख्या शून्य है। मॉडर्न प्रोफेशनल स्कूल एंड कॉलेज में बीएड के 60 विद्यार्थी थे और अब इनकी संख्या सिर्फ चार है। चौधरी महेन्द्र सिंह डिग्री कॉलेज और एसएसवी इंटर कॉलेज में भी छात्रों की संख्या में भारी कमी आई है।
यह तो सिर्फ एक जिले का हाल है बाकी 57 जिलों में भी ऐसे ही 70 से 100 प्रतिशत तक छात्रों की संख्या में कमी आई है। समाज कल्याण विभाग ने सभी डीएम से जांच कराई तो मामला सही निकला। समाज कल्याण निदेशक कुमार प्रशांत ने बताया कि सत्यापन में जिन कॉलेजों में विभिन्न पाठ्यक्रमों में दूसरे साल 70 प्रतिशत से अधिक छात्र कम पाए गए हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
Raymond चाहिए तो The Raymond Shop पक्का बाग हापुड़ आईए: 9149331926, 9149343854
