
पुलिस की पाठशाला में छात्रों को मिला ज्ञान
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड के पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने सोमवार को टैगोर शिक्षा सदन इंटर कॉलेज में आयोजित पुलिस की पाठशाला में छात्रो को पुलिस की कार्यप्रणाली, पुलिस की जीवन शैली व कानूनी प्रावधानों एवं साइबर अपराधों, यातायात नियमों आदि के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया।उन्होंने छात्रो से कहा कि वे शिक्षा ग्रहण करके शीर्ष पदो पर पहुंचे और कानून का पालन करे और अन्य को भी प्रेरित करे।
गाड़ी में लगवाएं धांसू व दमदार ऑडियो सिस्टम: 7417116804
