
छात्र की पिटाई का मामला: जानिए क्या है सच्चाई?
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव डहाना इंटर कॉलेज की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसको लेकर तरह-तरह की बातें की जा रही है। आपको बता दें कि जांच में पता चला है कि यह वीडियो करीब डेढ़ साल पुराना है। छात्र को सबक सिखाने के लिए उसके परिजनों की सहमति के बाद अनुशासनात्मक सीख दी गई थी जिसकी वीडियो अब वायरल हो रही है। कपूरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि वायरल वीडियो काफी पुराना। वर्तमान में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। फिलहाल मामले को गंभीरता से देखते हुए जांच की जा रही है।
आपको बता दें कि सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई। विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि यह मामला करीब डेढ़ साल पुराना सर्दियों के दिनों का है। जिस छात्र को पीटा जा रहा है वह उस समय कक्षा नौवीं में पढ़ता था जबकि उसने सातवीं कक्षा के छात्र को लोहे की पंच नुमा वस्तु से हमला कर घायल कर दिया था। मामला जब स्कूल प्रबंधन के संज्ञान में आया तो छात्र को नसीहत के तौर पर कुछ डंडे मारे गए थे। परिजनों की सहमति पर ही छात्र को अनुशासनात्मक सीख दी गई थी।
CONTACT FOR CRASH COURSE: 7351945695
