
हापुड़, सीमन /पंकज कश्यप(ehapurnews.com): उच्च प्राथमिक विद्यालय श्यामनगर की छजली का कुछ हिस्सा शुक्रवार को गिर गया। गनीमत रही कि इस दौरान किसी को चोट नहीं आई. लोगों ने मामले में स्कूल की मरम्मत की मांग उठाई है।
बताया जा रहा है कि मामला शुक्रवार का है जब अचानक स्कूल की गैलरी के बाहर लगी छजली का कुछ हिस्सा नीचे आ गिरा जिससे हड़कंप मच गया। हालांकि मलबा बहुत मामूली गिरा। आसपास मौजूद लोग बाल-बाल बच गए।
स्टोर 99 मिनिमॉल मोदीनगर रोड हापुड़ से खरीदें सामान: 8191820867
