
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के गांव दोयमी में स्थित एक गोदाम में छह दिन पहले पुलिस-प्रशासन की टीम ने छापामार कार्रवाई के दौरान दो मंज़िला एक मकान से उर्वरक की नामी कंपनी के 10 हजार खाली बैग बरामद किए थे। उसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए गोदाम मालिक पियूष बंसल और उसके नौकर हनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने इसी के साथ हापुड़ कोतवाली क्षेत्र में भी छापामार कार्रवाई कर चार हजार खाली पैकेट बरामद किए थे। मामले में मेरठ डीआईजी कलानिधि नैथानी ने जांच के लिए एएसपी हापुड़ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है। आगे की छानबीन एसआईटी करेगी।