
सेवा भारती की बहनो ने हरियाली तीज उत्सव मनाया
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): सेवा भारती द्वारा जवाहर गंज के शकंर मेडिकोज पर हरियाली तीज उत्सव मनाया गया जिसमे महिलाओ ने तीज के गीत गाये तथा एक दूसरे को तीज उत्सव की बधाई दी।समारोह का संचालन सेवा भारती की जिला उपाध्यक्ष शशी गोयल ने किया। डाo प्रेम लता तिबारी, डाoपूनम ग्रोवर, बीना आर्य को सम्मानित किया गया। सेवा भारती की मीनू चौहान को एम काम प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण करने पर सम्मानित किया गया। समारोह मे अर्चना कसंल, अलका निम, पूर्व सभासद अंजली गर्ग, डाo बृजबाला, शिल्पी त्यागी, ज्योति सिंह, अनीता रानी, बाला रावत, कविता गौड एडवोकेट, वर्षा गुप्ता, पूनम गुप्ता, बीना वर्मा, राखी चौधरी, सुरभी, उषा आदि उपस्थित थी। सेवा भारती के जिलाध्यक्ष नरेश मिश्रा जिला मंत्री ओमप्रकाश, जिला कोषाध्यक्ष सुरेश चन्द जैन, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार, जिला कार्यकारिणी सदस्य सत्येंद्र गौड एडवोकेट का समारोह व्यवस्थाओ मे सहयोग रहा।
जुगल बैकरी से खरीदें बेकरी बिस्कुट, केक, पेस्ट्री, मिल्क ब्रेड, बर्गर, कुलचे आदि: 9897892601
