
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। चोरों ने गांव माधापुर में शनिवार की देर रात जमकर तांडव मचाया। इस दौरान चार मकानों के ताले तोड़ दिए जबकि दो मकानों में ही चोरी करने में सफलता मिली। चोर सोने-चांदी के आभूषण व कीमती सामान चुराकर फरार हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। चोरों की इस हरकत से ग्रामीणों में बेहद नाराजगी है।चोर बीती रात गांव माधापुर पहुंचे जहां उन्होंने चार मकानों को निशाना बनाया। चार मकान के ताले तोड़कर चोर दो घरों में ही चोरी कर पाए। रामू त्यागी के यहां से चोरों ने गले का हार, दो चैन, दो अंगूठी चुराई जबकि मनोज त्यागी पुत्र अमरीश त्यागी के मकान से छह अंगूठी, दो चूड़ी, 20 हजार रुपए कीमत का चांदी का सेट, मंगलसूत्र आदि कीमती सामान चुरा लिया और फरार हो गए।रविवार की सुबह ग्रामीणों की आंख खुलने पर उन्हें चोरी का पता चला जिसके बाद दोनों ने नाराजगी जाहिर की है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसमे मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।