
सिंभावली: सब्जी लेकर दिल्ली जा रहे मिनी ट्रक के चालक की सड़क हादसे में मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के सिखेड़ा के पास एक मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। सब्जी से मिनी ट्रक के नीचे दबकर 40 वर्षीय चालक ओम दत्त निवासी सिंथला गांव थाना आदमपुर जनपद अमरोहा की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ओम दत्त शुक्रवार की रात सब्जियां लेकर दिल्ली मंडी जा रहा था कि सिंभावली के सिखेड़ा में सड़क हादसे का शिकार हो गया जहां मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दौरान ओम दत्त मिनी ट्रक के नीचे दब गया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
CONTACT FOR CRASH COURSE: 7351945695
