
विशिष्ठ सेवाओं के लिए सिख पंथ ने वरिष्ठ नागरिकों को दिया सम्मान
हापुड सीमन (ehapurnews.com):सिख पंथ की सर्वोच्च संस्था शिरोमणी गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर स्वर्ण मंदिर के माननीय ओ एस डी प्रधान शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरदार सतबीर सिंह जी धामी, सरदार बलविंदर सिंह जी कहालवा मुख्य सचिव धर्म प्रचार कमेटी और सरदार परमिंदर सिंह भूतपूर्व सचिव एस जी पी सी अमृतसर से रोजा शाहजहांपुर को जाते समय उत्तर प्रदेश सिख मिशन हापुड़ में ठहरे उत्तर प्रदेश सिख मिशन हापुड़ के समूचे प्रबंध का जायजा लिया। उतर प्रदेश सिख मिशन हापुड़ के समस्त स्टाफ और समूह संगत ने सरदार ब्रजपाल सिंह प्रभारी उत्तर प्रदेश सिख मिशन के नेतृत्व में स्वर्ण मंदिर श्री दरबार साहिब श्री अमृतसर से आए सभी अधिकारियों को गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार तहसील चौपला हापुड़ में विशिष्ठ सेवाओं के लिए ओर गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार तहसील चौपला में काफी सेवाएं करवाने के लिए सम्मान पत्र, शाल और शिरोपाऊ भेंट कर सम्मानित किया। इसके बाद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक के इन उच्च अधिकारियों ने नौवे गुरु श्री गुरु तेग बहादर साहिब जी की चरण स्पर्श स्थान गुरुद्वारा श्री नक्का कुंवा गढ़ मुक्तेश्वर में नतमस्तक होकर के गुरु साहिब जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। ओर गुरुद्वारा नक्का कुंवा को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने करवाने के लिए सूची में शामिल करवाने और गुरुद्वारा सहिब के विकास के लिए विशेष बजट रखवाने के लिए स्वर्ण मंदिर श्री दरबार साहिब जी के इन अधिकारियों ने माननीय जिला अधिकारी हापुड़ श्री आशीष पांडे जी की प्रशंसा कर विशेष आभार और उनका इस नेक कार्य करवाने के धन्यवाद किया और कहा कि कार्य प्रारंभ होने पर माननीय जिला अधिकारी हापुड़ को एस जी पी सी श्री अमृतसर साहिब की तरफ से सम्मानित भी किया जाएगा।
CONTACT FOR CRASH COURSE: 7351945695
