
शिशु भारती पदाधिकारी शपथ ग्रहण समारोह
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मुदीनगर रोड पर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में मंगलवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। तत्पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव द्वारा सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई।
शिशु भारती प्रमुख संगीता तथा संयोजिका नेहा रही। अतिथि के रूप में पदाधिकारी छात्र-छात्राओं के अभिभावक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर बहनों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।पदाधिकारियों ने अपने-अपने दायित्वों को निभाने की शपथ ली और विद्यालय को श्रेष्ठ बनाने का संकल्प लिया। मंच का संचालन अध्यापिका नेहा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में उपप्रधानाचार्य पवन द्वारा सभी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया।
CONTACT FOR CRASH COURSE: 7351945695
