
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारत विकास परिषद, हापुड़ परिवर्तन शाखा द्वारा तीज महोत्सव एवं अधिष्ठापन समारोह का भव्य आयोजन शुक्रवार सायं रेलवे रोड पर हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।कार्यक्रम का संचालन कवि डा. अनिल बाजपेई ने अपनी सजीव, ओजपूर्ण और सरस शैली में किया, जिनकी वक्तृता ने पूरे आयोजन में ऊर्जा भर दी।
समारोह में पूर्व अध्यक्ष डॉ. अराधना बाजपेई ने गरिमामयी परंपरा का निर्वहन करते हुए अपने पद का भार नवनिर्वाचित अध्यक्ष शिल्पी गर्ग को सौंपा। इस अवसर पर डॉ. आराधना ने कहा कि “परिवर्तन एक सतत प्रक्रिया है, और हमें विश्वास है कि नई टीम हमारी शाखा को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगी।”
नवीन अध्यक्ष शिल्पी गर्ग ने आगामी सेवा कार्यों की विस्तृत योजना प्रस्तुत करते हुए समाजहित में महिला सहभागिता, नारी जागरूकता, स्वास्थ्य शिविर, पर्यावरण संरक्षण, जल बचाओ अभियान एवं बालिकाओं के लिए विशेष सशक्तिकरण कार्यक्रमों की घोषणा की।
मुख्य अतिथि कवित बंसल ने अपने ओजपूर्ण संबोधन में कहा:”भारत विकास परिषद कोई संस्था मात्र नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और सेवा परंपरा की जीवंत अभिव्यक्ति है। परिवर्तन शाखा का कार्य क्षेत्रीय स्तर पर अत्यंत प्रभावशाली रहा है।”
उन्होंने नवनिर्वाचित अध्यक्ष शिल्पी गर्ग व टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा “इस शाखा की विशेषता यह है कि यह सेवा को केवल दायित्व नहीं, उत्सव के रूप में निभाती है। तीज महोत्सव जैसे सांस्कृतिक आयोजनों से हमारी परंपराएं जीवित रहती हैं और समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।”
विशिष्ट अतिथि प्रवेश चंद गुप्ता ने कहा: “परिवर्तन शाखा ने सेवा, संस्कार, समर्पण और संगठन के चारों मूल मंत्रों को अपने कार्यों में समाहित कर एक आदर्श प्रस्तुत किया है।”
उन्होंने शाखा की गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा यहाँ के सदस्य सेवा कार्यों को पूरी प्रतिबद्धता और संगठित प्रयासों के साथ क्रियान्वित करते हैं, जिससे परिषद की पहचान और गहराई से बनती है
प्रांतीय महासचिव मुक्ता अग्रवाल ने शिल्पी गर्ग को अध्यक्ष, रेखा सिंह को सचिव, बीना गर्ग को कोषाध्यक्ष तथा नीरू मित्तल को महिला सहभागिता प्रमुख के रूप में शपथ दिलाई। मीडिया प्रभारी बबीता सिंह , महिला सहभागिता नीरू मित्तल,कोषाध्यक्ष बीना गर्ग ने सभी का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का शुभारंभ रेखा सिंह द्वारा प्रस्तुत सुमधुर स्वागत गीत से हुआ, जिसने वातावरण को भक्ति और उल्लास से भर दिया। समारोह में नवीन सदस्यों का विधिवत इंडक्शन भी सम्पन्न हुआ जिसमें रचना जिंदल,कल्पना मित्तल डॉ. शिखा अग्रवाल, महिमा गोयल, ममता वर्मा, उमा गर्ग को शपथ दिलाई गई कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारी, सदस्यगण एवं अतिथिगण उपस्थित रहे और आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा कीसम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारी, सदस्यगण में
रचना गुप्ता, वंदना तायल, दीपिका बंसल, आराधना बाजपेयी, शिल्पी गर्ग, रेखा सिंह, बीना गर्ग, नीरू मित्तल, बबीता सिंह, पूनम गुप्ता, कविता सिंह, सुषमा अग्रवाल, दीपाली मित्तल, रचना जिंदल,उमा गर्ग, मंजू गर्ग, शोभा सिंघल, सोनिया सूरी, रितु अग्रवाल, कल्पना मित्तल, ममता अग्रवाल, डॉ. सुनीता शर्मा, विनीता चौधरी, सुनीता शर्मा, रेनू गर्ग, पूजा सिंघल, मधु अग्रवाल, दीपा माहेश्वरी, मंजू त्यागी, प्रीति त्यागी, महिमा गोयल, साहिल जिंदल, निधि जैन, ममता वर्मा, डॉ. शिखा अग्रवाल, माधवी सिंह, शेफाली चड्ढा, नीतू गर्ग, अर्चना गर्ग, राखी गर्ग, स्वाति गर्ग, बीना वर्मा, सारिका गर्ग, ज्योति सिंह उपस्थित रहे
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
