
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के निज़ामपुर बाईपास पर स्थित एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में विद्यार्थियों के लिए स्वाद और ज्ञान से भरपूर “मैंगो डे” का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। इस अवसर पर विद्यालय आम के रंग में रंगा गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के आमों से जुड़ी जानकारी व उसके गुणों को भी साझा किया। नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपनी कविताओं के माध्यम से आम को “फलों का राजा” साबित किया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने आम से बने व्यंजनों जैसे आमरस, आम पन्ना, मैंगो शेक आदि का स्वाद भी लिया। शिक्षकों ने बच्चों को आम के स्वास्थ्य लाभ, प्रकार और उत्पत्ति क्षेत्रों की महत्वपूर्ण जानकारी दी।
विद्यालय की डायरेक्टर जयश्री सिंह तोमर ने बच्चों की प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि “इस प्रकार के आयोजन न केवल विद्यार्थियों के ज्ञान को बढ़ाते हैं, बल्कि उनमें प्रस्तुतीकरण कौशल के साथ भारतीय फलों के प्रति रुचि व ज्ञान भी विकसित करते हैं।”
बच्चों व शिक्षकों ने मिलकर इस दिन को ज्ञानवर्धक एवं आनंददायक बनाया। कार्यक्रम का समापन विद्यार्थियों के बीच सामूहिक चित्रों (फोटो) के साथ किया गया।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
