
चौकीदारों के साथ देहात थाना प्रभारी ने की बैठक
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के देहात के प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने रविवार को क्षेत्र के चौकीदारों के साथ बैठक की। चौकीदारों को साफा पहनाया और उन्हें टॉर्च तथा सीटी भेंट की। साथ ही थाना प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र की सुरक्षा में चौकीदारों की महत्वपूर्ण भूमिका है। इस दौरान चौकीदारों को सम्मानित किया गया। बैठक में चौकीदारों से कहा कि यदि कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखे जो तुरंत पुलिस को मामले से अवगत कराएं। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच करेगी।
चोरियां व संदिग्ध गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस लगातार गश्त कर रही है। इसी क्रम में पुलिस ने चौकीदारी करने वाली चौकीदारों से भी मुलाकात की और उनसे संबंधित उनसे संदिग्ध गतिविधि पर निगाह रखने की अपील की। पुलिस का कहना है जैसे ही संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को मामले की सूचना दे। थाना प्रभारी ने चौकीदारों को साफा पहनाया और सीटी तथा टॉर्च उपलब्ध कराई।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025
