
हापुड़, सीमन/ रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र की रिलायंस रोड पर कृषि यंत्र बनाने की फैक्ट्री के मैनेजर के साथ भी हुई लूट का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। मामले में लिप्त लुटेरों से बुधवार की तड़के पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए जिनके कब्जे से पुलिस ने नोटों से भरा बैग व अवैध तमंचे भी बरामद किए हैं। चैकिंग के दौरान बदमाशों से हुई मुठभेड़ में जवाबी कार्यवाही के दौरान दो बदमाश घायल हो गए जिन्हें घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से दो अवैध तमंचे मय दो जिंदा व दो खोखा कारतूस, रिलांयस रोड़ पर हुई लूट की घटना में लूटी गई 7,40,000/- रूपये नकदी व घटना में प्रयुक्त टोयोटो कार बरामद की है।
पिलखुवा की सीओ अनीता चौहान ने बताया कि बदमाशों के नाम नईम पुत्र यामीन निवासी कुशलिया थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद और इंदजीत पुत्र रघुवर निवासी त्रिलोकपुरी दिल्ली है जिन्हें पुलिस ने घायलवस्था में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं जिन्होने दिनांक 21.07.2025 को थाना पिलखुवा क्षेत्रांर्तगत रिलांयस रोड़ पर हुई लूट की घटना कारित करना स्वीकार किया है। आरोपियों के विरूद्ध मारपीट, धोखाधड़ी, चोरी, लूट, डकैती व आर्म्स एक्ट आदि अपराधों के करीब डेढ़ दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं। घायल बदमाशों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बताते चलें कि पिलखुवा क्षेत्र में कृषि यंत्र बनाने की फैक्ट्री का मैनेजर उदयराम सोमवार को लखनऊ से नौ लाख रुपए लेकर लौट रहा था कि आरोपियों ने उसे लिफ्ट देने के बहाने गाड़ी में बैठा लिया और लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर दो टीमों का गठन किया और आरोपियों के साथ पुलिस की बुधवार की तड़के मुठभेड़ हो गई।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288

