लूट का खुलासा: मुठभेड़ में दो घायल बदमाशों के बाद फरार महिला भी गिरफ्तार











लूट का खुलासा: मुठभेड़ में दो घायल बदमाशों के बाद फरार महिला भी गिरफ्तार

हापुड़, सीमन/रियाज अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा पुलिस और जनपदीय स्वाट ने पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र की रिलायंस रोड पर एमबी एग्रो. इंडस्ट्रीज के मैनेजर के साथ हुई लूट का 24 घंटे में खुलासा करते हुए मामले में लिप्त एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान हुए एनकाउंटर में पहले दो आरोपियों को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया था जिनसे की गई पूछताछ के बाद पुलिस ने महिला को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने लूटी हुई नकदी में से कुल 7,90,000 रुपए बरामद कर लिए हैं।

कृषि यंत्र बनाने वाली कंपनी के मैनेजर उदयराम ने सोमवार की रात पिलखुवा थाने में तहरीर दी थी कि वह डासना पर उतरा, इसके बाद वह ऑटो का इंतजार कर रहा था. इसी बीच एक गाड़ी आकर रुकी जिसमें सवार चालक ने खुद को पुलिसकर्मी बताया और लिफ्ट देने की बात कही लेकिन उदयराम ने लिफ्ट लेने से इंकार कर दिया। तभी एक महिला और एक पुरुष भी गाड़ी में सवार हुए। झांसे में आकर मैनेजर उदयराम भी गाड़ी में बैठ गया। जैसे ही गाड़ी रिलायंस रोड पर पहुंचने वाली थी तो चालक ने एक अधिकारी से मिलने की बात कह कर गाड़ी को रिलायंस रोड पर मोड़ दिया और मैनेजर उदयराम से आगे आने के लिए कहा। जैसे ही उदयराम ने आगे आने के लिए बैग आगे रखा तो चालक ने उसे धक्का देकर गाड़ी को दौड़ा दिया। कार सवार तीनों आरोपी मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गए थे। पीड़ित ने मामले में पुलिस को अवगत कराया। इसके बाद पिलखुवा थाने की स्थानीय तथा जनपद स्वाट टीम की संयुक्त टीम मामले की जांच में जुट गई जिसने 24 घंटे के भीतर मामले का पर्दाफाश कर दिया।

देर रात पुलिस चेकिंग कर रही थी तभी उसने इंद्रजीत सिंह उर्फ इंद्रा पुत्र रघुवीर सिंह निवासी त्रिलोकीपुरम दिल्ली हाल निवासी मिशल गढ़ी थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद और नईम पुत्र यामीन निवासी गांव कुसलिया थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद को चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी हुई नगदी 7 लाख 40 हजार रुपए, तमंचे मय जिंदा व खोखा कारतूस, घटना में इस्तेमाल टोयोटा इटीयोस गाड़ी को बरामद किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की और मामले में लिप्त महिला हसीन पत्नी बब्बन निवासी मौहल्ला बापूधाम जनपद गाजियाबाद को गिरफ्तार किया। हसीन के पति बबन की मौत हो चुकी है। पुलिस ने हसीन से भी लूटी हुई 50 हजार रुपए की नकदी बरामद की है।

पुलिस पूछताछ से पता चला कि घायल इंद्रजीत व नईम शातिर किस्म के अपराधी हैं जिनके खिलाफ दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में हत्या, लूट, धोखाधड़ी, आर्म्स एक्ट आदि के करीब डेढ़ दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं। पुलिस ने परतापुर रोड की तरफ कच्चे रास्ते से इंद्रजीत और नईम को गिरफ्तार किया जबकि हिंडालपुर कट के पास से हसीन को पकड़ा। बताते चलें कि इंद्रजीत उर्फ इन्द्रा के खिलाफ 18 मुकदमे और नईम के खिलाफ तीन मुकदमे पंजीकृत हैं। पुलिस ने घटना का सफल खुलासा करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया।

एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264



  • Related Posts

    हापुड़ में 7 सितम्बर को लगेगा निशुल्क नेत्र जांच शिविर

    🔊 Listen to this हापुड़ में 7 सितम्बर को लगेगा निशुल्क नेत्र जांच शिविरहापुड, सीमन/ सुरेश जैन(Ehapurnews.com): मानव सेवा मिशन हापुड के सौजन्य से 7 सितम्बर-2025, रविवार को हापुड में…

    Read more

    उत्तम शोच धर्म का अर्थ पवित्रता और शुचिता- आचार्य रोहित जैन शास्त्री

    🔊 Listen to this उत्तम शोच धर्म का अर्थ पवित्रता और शुचिता- आचार्य रोहित जैन शास्त्रीहापुड, सीमन/सुरेश जैन(Ehapurnews.com): पर्युषण दशलक्षण महापर्व के चौथे दिन श्री 1008 आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर…

    Read more

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    हापुड़ में 7 सितम्बर को लगेगा निशुल्क नेत्र जांच शिविर

    हापुड़ में 7 सितम्बर को लगेगा निशुल्क नेत्र जांच शिविर

    उत्तम शोच धर्म का अर्थ पवित्रता और शुचिता- आचार्य रोहित जैन शास्त्री

    उत्तम शोच धर्म का अर्थ पवित्रता और शुचिता- आचार्य रोहित जैन शास्त्री

    मोबाइल का प्रयोग बच्चों के लिए घातक

    मोबाइल का प्रयोग बच्चों के लिए घातक

    घर लौट रहे युवक को जमकर पीटा, मेरठ रेफर

    घर लौट रहे युवक को जमकर पीटा, मेरठ रेफर

    अठसैनी के पास मध्य गंगा नहर में होगा प्रतिमाओं का विसर्जन

    अठसैनी के पास मध्य गंगा नहर में होगा प्रतिमाओं का विसर्जन

    दहेज की मांग पूरी ना होने पर दो भाइयों ने दो सगी बहनों को दिया तीन तलाक

    दहेज की मांग पूरी ना होने पर दो भाइयों ने दो सगी बहनों को दिया तीन तलाक
    error: Content is protected !!