
बर्मिंघम से भारत लौटने पर रिया वर्मा का जोरदार स्वागत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की रहने वाली रिया वर्मा ने अमेरिका के बर्मिंघम में 2 से 4 जुलाई के बीच आयोजित वर्ल्ड पुलिस गेम्स के इवेंट में हिस्सा लिया था जिन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो गोल्ड मेडल, दो रजत पदकव कांस्य पदक जीता। 5 मेडल जीत कर रिया वर्मा ने हापुड़ का नाम पूरी दुनिया में रोशन कर दिया। भारत लौटने पर मंगलवार को नोएडा के सेक्टर 21 में अकादमी में कोच जयवीर, मनजीत सिंह और मोहित सरन ने उन्हें सम्मानित किया और बधाई दी।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
