
नाले का अतिक्रमण हटा कर गंदे पानी की निकासी कराएं
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेभ सचिव विजय कुमार अग्रवाल ने शुक्रवार में हापुड़ में प्रशासनिक अधिकारी को एक ज्ञापन देकर नाले से अतिक्रमण हटाने की मांग की है। ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि अतरपुरा चौक व गोलमार्केट में बारिश का व अन्य कारणों से भी सड़क पर नालो का पानी कई कई फुट भर जाता है जिसकी वजह से समाज व दुकानदरों का बहुत बड़ा नुकसान व जनजीवन अस्तव्यस्त हो जाता है। जिसका कारण है कि तिरुपति गार्डन के बराबर से मज़िदपुरा व रामपुर रोड से होता हुआ मुख्य नाला काली नदी में गिरता है। इस नाले को बहुत लोगो ने एक्रोच्मेंट किया हुआ है। और इस नाले में 8-8 फुट कम से कम सील्ट रुकी पड़ी है। पक्का बाग चौपला से लेकर तिरुपति गार्डन नियर एस.एस.वी. कॉलेज दिल्ली रोड तक शहर का सारा पानी इसी नाले से होकर काली नदी में पहुँचता है। उन्होंने नाले का एक्रोच्मेंट हटवाकर नाले की सफाई करवाने के मांग की है
कमल डोसा प्लाजा लेकर आए हैं नए अंदाज़ में वहीं पुराना स्वाद: 7017570838
