
तीन वर्षीय एलएलबी में रजिस्ट्रेशन शुरू
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मेरठ। चौधरी चरण सिंह विवि कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में तीन वर्षीय एलएलबी में सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण गुरुवार से शुरू हो गए। 17 हजार सीटों पर प्रस्तावित इस प्रवेश प्रक्रिया में छात्र-छात्राएं 18 अगस्त तक www.ccsuniversity.ac.in पर पंजीकरण करा सकेंगे। छात्र 115 रुपये की निर्धारित फीस चुकाते हुए अधिकतम तीन कॉलेज या कैंपस का विकल्प चुन सकते हैं। विवि में फिलहाल 37 कॉलेजों के लिए बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) से ही अनुमोदन पत्र मिले हैं। आज शाम तक बचे हुए कॉलेजों के पत्र भी विवि को मिलने की उम्मीद है। करीब 17 हजार सीटों पर प्रस्तावित इस प्रवेश प्रक्रिया में छात्र-छात्राएं 18 अगस्त तक कर सकेंगे।
CONTACT FOR CRASH COURSE: 7351945695
