
रील का क्रेज़: एक हाथ छोड़कर 25 सेकंड तक पानी की टंकी पर लटका युवक, दिया खुला चैलेंज
हापुड़, सीमन/ संजय कश्यप (ehapurnews.com): सोशल मीडिया पर फॉलोवर बढ़ाने और सस्ती लोकप्रियता की खातिर युवा लगातार अपनी जान को जोखिम में डाल रहे हैं। ताजा मामला जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के मानक चौक से सामने आया है जहां एक युवक पानी की टंकी पर पहुंचा जहां उसने अपनी जान खतरे डाली और एक हाथ से लटक गया। इस दौरान रील बनाने वाले युवक ने अन्य लोगों को खुला चैलेंज दिया और बताया कि उसने 25 सेकंड तक इस तरह स्टंट बाजी की है।
मामला जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के मानक चौक का बताया जा रहा है जहां स्थित पानी की टंकी पर एक युवक चढ़ा और उसने अपनी जान को जोखिम में डालकर स्टंट किया। रील बनाने के कारण युवक ने अपनी जान को खतरे में डाल दिया जिसकी वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुई। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक एक हाथ से पानी की टंकी पर लटका हुआ जबकि एक हाथ उसने छोड़ दिया। आप ही सोचिए यदि हाथ छूट जाता तो युवक की जान भी जा सकती थी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025
